बिजनेस डेस्क (एजेंसी)। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बावजूद भारतीय बाजारों में आज सोने का वायदा भाव सपाट रहा। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.06 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 46,830 रुपये प्रति 10 ग्राम था जबकि चांदी वायदा 0.35 फीसदी बढ़कर 69,583 रुपये प्रति किलो पर थी। पिछले सत्र में सोना 0.22 फीसदी कम हुआ था जबकि चांदी 1.5 फीसदी गिरी थी।
वैश्विक बाजारों में बढ़ी सोने की कीमत
वैश्विक बाजारों में आज सोने की दरें ऊंची रहीं। सोना हाजिर 0.2 फीसदी बढ़कर 1,809.17 डॉलर प्रति औंस हो गया। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.4 फीसदी बढ़कर 27.73 डॉलर प्रति औंस हो गई। प्लैटिनम 1.4 फीसदी चढ़कर 1,253.76 डॉलर, जबकि पैलेडियम 0.4 फीसदी बढ़कर 2,360.69 डॉलर का हो गया।
कमजोर निवेशक रुचि को दर्शाता है ईटीएफ का प्रवाह
दुनिया की सबसे बड़ी गोल्ड समर्थित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड या गोल्ड ईटीएफ, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग्स सोमवार के 1,115.4 टन के मुकाबले मंगलवार को 0.4 फीदी गिरकर 1,110.44 टन हो गई। स्वर्ण ईटीएफ सोने की कीमतों पर आधारित होते हैं और उसके दाम में आने वाली घट-बढ़ पर ही इसका दाम भी घटता बढ़ता है। मालूम हो कि ईटीएफ का प्रवाह सोने में कमजोर निवेशक रुचि को दर्शाता है। एक मजबूत डॉलर अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए सोने को अधिक महंगा बनाता है।

2020 में गोल्ड ईटीएफ में तेजी से बढ़ा निवेश
साल 2020 में सुरक्षित निवेश के तौर पर स्वर्ण आधारित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में निवेशकों का आकर्षण बढ़ा। इससे गोल्ड ईटीएफ में 6,657 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ। जबकि साल 2019 में स्वर्ण ईटीएफ में सिर्फ 16 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ था। हालांकि, 2019 में लगातार छह साल की शुद्ध निकासी के बाद इसमें शुद्ध खरीदारी हुई थी। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2020 के अंत तक स्वर्ण कोषों के प्रबंधनाधीन कुल संपत्ति साल भर पहले के 5,768 करोड़ रुपये की तुलना में दो गुना से अधिक बढ़कर 14,174 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। 2020 में सोना निवेशकों के लिए सुरक्षित निवेश तथा सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले साधनों में से एक बनकर उभरा।




