भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के सभागार में निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने मोबाइल मेडिकल यूनिट के बेहतर संचालन के लिए निगम अधिकारियों एवं एमएमयू से जुड़े चिकित्सक एपीएम की बैठक ली। बैठक में उन्होंने शिविर में आने वाली समस्याओं के बारे में सभी से जानकारी ली। बैठक मे कुछ क्षेत्रों में असामाजिक तत्व एवं नशाखोरो से बचाव के लिए सुरक्षाकर्मी लगाए जाने की बात सामने आई, जिस पर निगमायुक्त ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से दाई-दीदी क्लीनिक में तत्काल सुरक्षा कर्मी नियुक्त किए जाने के निर्देश दिए है। शिविर में अधिक से अधिक लोग अपना इलाज कराने आए इसके लिए जिस क्षेत्र में शिविर लगाया जाना है उस क्षेत्र में 1 दिन पूर्व मुनादी कराने के निर्देश दिए गए है।
बैठक में आयुक्त ने कहा कि शिविर लगने वाले स्थल के समीप स्थित शौचालय की व्यापक सफाई कराने के निर्देश बैठक में दिए गए। निगमायुक्त ने स्पष्ट कहा कि जिन क्षेत्रों में शिविर लगाए जाने हैं वहां पर की शौचालय की सफाई नहीं होने पर उन जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। मोबाइल मेडिकल यूनिट के किसी डॉक्टर के अवकाश में जाने के पूर्व उन्हें सूचना देना होगा, ताकि अवकाश दिन के लिए दूसरे चिकित्सक को नियुक्त किया जा सके। संबंधित एजेंसी को इस कार्य के लिए निगम आयुक्त ने निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट का व्यापक प्रचार-प्रसार जोन क्षेत्रों में करने निर्देशित किया गया है! जिस एम.एम.यू. में और फार्मासिस्ट की आवश्यकता है उसकी मांग के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के संज्ञान में लाया जाएगा। निगम क्षेत्र के सभी एमएमयू में एंटी रेबीज एवं टिटनेस का डोज भी पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिए बैठक में दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त संगठित, असंगठित एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार के पंजीयन की जानकारी लेते हुए आयुक्त रघुवंशी ने लगातार इस कार्य पर प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त नरेंद्र कुमार बंजारे, कार्यपालन अभियंता बीके देवांगन, सहायक अभियंता तपन अग्रवाल, अजय शुक्ला, तीरथ यादव, एपीएम अश्विनी जांगड़े, कुलेश्वर चंद्राकर एवं इशान शर्मा, कोऑर्डिनेटर अतुल कुमार शुक्ला, अमित कुमार चतुर्वेदी सहित अन्य मौजूद रहे।
मोबाइल मेडिकल यूनिट के बेहतर संचालन के लिए आयुक्त ने ली बैठक…. जहां लगेगा शिविर वहां एक दिन पहले मुनादी के दिए निर्देश




