कोरबा। गेवरा क्षेत्र के खलारी निवासी सालिकराम को बीती रात सीआईएसएफ के जवान ने गोली मार दी दरअसल ग्रामीण अपने गुम मवेशी को खोजते हुए गेवरा खदान की मुहाने तरफ आ गया था ।इसी दौरान सीआईएसएफ की पेट्रोलिंग टीम वहां पहुंची और डीजल चोरी करने आए हो कहकर वे सालिक राम को अपने पेट्रोलिंग वाहन में बैठाकर खदान के भीतर ले गए और अपने साथियों का नाम बताओ कह कर धमकाने लगे जब ग्रामीण ने इसका विरोध किया तो गाड़ी से बाहर निकाल कर उस पर 4 राउंड गोली चला दी जिससे ग्रामीण सालिक राम बुरी तरह घायल हो गया। आनन- फानन में अन्य ग्रामीणों की मदद से उसे स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां से उसे अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर रेफर कर दिया गया है ग्रामीण की हालत नाजुक बनी हुई है।
गौरतलब है कि कोयला बीनने वाले आसपास के ग्रामीणों पर सीआईएसएफ के जवानों द्वारा अक्सर मारपीट किए जाने की घटनाएं सामने आती रहती है। यह पहला मामला है। जब सीआईएसएफ के जवानों द्वारा निहत्थे ग्रामीण पर गोलियां बरसाई गई ।सूत्रों की मानें तो गोली चलाने का अधिकार उसी परिस्थिति में होता है जब किसी प्रकार के हमले की आशंका हो। बहरहाल दीपका पुलिस पूरे घटनाक्रम के हर पहलुओं की जांच में जुट गई है।
एसईसीएल के गेवरा खदान में सीआईएसएफ जवान ने ग्रामीण पर चलाई गोली… गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
