पुडुचेरी (एजेंसी)। पुडुचेरी में राजनीतिक संकट के बीच उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने 22 फरवरी को शाम 5 बजे तक विधान सभा में फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया है। बता दें कि सत्ताधारी पार्टी के विधायकों के इस्तीफे के बाद से राज्य में राजनीतिक संकट गहराया हुआ है। विपक्षी पार्टी ने सरकार के अल्पमत में आने का दावा कर रही थी जिसके बाद राज्यपाल ने इस फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया है।
पुडुचेरी में राजनीतिक संकट का लाभ उठाते हुए विपक्ष ने मुख्यमंत्री वी नारायणसामी से इस्तीफा मांगते हुए कहा कि सरकार अल्पमत में है। पुडुचेरी की 33 सदस्यीय विधानसभा में अब विपक्ष के सदस्यों की संख्या भी 14 है। हालांकि, नारायणसामी ने विपक्ष की मांग को खारिज करते हुए दावा किया कि उनकी सरकार को सदन में बहुमत हासिल है।
पुडुचेरी में 22 फरवरी को होगा फ्लोर टेस्ट, एलजी सौंदर्यराजन ने दिए आदेश




