भिलाई। कोरोना और लॉकडाउन की वजह से बंद भिलाई महिला समाज के मरोदा क्लब ने दोबारा क्लब खुलने पर बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में मां सरस्वती का पूजन कर क्लब ओपन किया। इस मौके पर क्लब की कमेटी ने अपनी सदस्य सरिता साहू का सम्मान किया किया गया। इस मौके पर सरीता साहू ने कहा कि महिलाएं जब खुद खुश रहेंगी तो वे अपने परिवार, पड़ोस और समाज में भी खुशियां बांटेंगी। भिलाई महिला समाज के यह सभी क्लब महिलाओं को खुश रहने में खास भूमिका अदा कर रहा है। मरोदा क्लब में आकर हम सब महिलाओं ने न सिर्फ अपने टैलेंट को पहचाना बल्कि खुश रहना भी सीख लिया।
कमेटी की सचिव पूनम प्रियदर्शी ने कहा कि क्लब की परंपरा रही है कि वे अपने सभी सदस्यों का सम्मान करता है, इसी कड़ी में क्लब की सक्रिय सदस्य सरिता साहू का सम्मान कमेटी ने किया। इससे पहले सभी ने मिलकर मां सरस्वती की पूजा की और माता से विद्या का वरदान मांगा। कार्यक्रम में कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान डिजिटल प्लेटफार्म पर हुई समर क्वीन, म्यूजिक और डांस कंपीटिशन के विजेताओं को भी पुरस्कार दिया गया।
गीत-संगीत से सराबोर
सरस्वती पूजन के बाद क्लब की सदस्य सुनिता निखाड़े, रश्मि घाटे और अर्चना खिरवड़कर ने गीत सुनाकर सभी का दिल जीता। वहीं श्वेता पाली, रूमा कर , चैती पॉल ने भी नृत्य कर समां बांधा। इस अवसर पर क्लब की कोषाध्यक्ष ज्योति चंद्राकर, सहकोषाध्यक्ष दिव्या साहू, पूर्व सचिव चैती पाल, मऊ राय, वरिष्ठ सदस्य रश्मि घाटे, अर्चना खिरवड़कर, सुनीता निखाड़े, उषा साहू, पुनिता कौशल, कल्पना देवांगन, सत्यवती नाथ, पूनम वर्मा, नीता त्रिपाठी, दुर्गा चंद्राकर, नीता गरेवाल, रूमा कर, शीला प्रकाश, दुर्गा चंद्राकर , श्वेता पाली, रितु साहू आदि मौजूद थे।
भिलाई महिला समाज के मरोदा क्लब में सरीता साहू का सम्मान, कहा- महिलाएं खुद खुश रहेंगी तो परिवार के साथ-साथ समाज में भी ला सकेंगी खुशियां




