चेन्नई (एजेंसी)। भारत व इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। तीसरे दिन बिराट कोहली व आर अश्विन ने इंगलिश गेंदबाजों को परेशान कर दिया। खासकर आर अश्विन ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट कॅरियर का पांचवा शतक पूरा किया। अश्विन ने 148 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौकों व एक छक्के की मदद से 106 रनों की पारी खेली। वहीं विराट कोहली ने 149 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 62 रन बनाए। इन दोनों की साजेदारी के दम पर भारत ने अपनी दूसरी पारी में 286 रन बनाए। पहली पारी की बढ़त को मिलाकर भारत ने इंग्लैंड के सामने 482 रनों का लक्ष्य दिया है।
अश्विन ने 40 टेस्ट और 54 महीने बाद टेस्ट में शतक लगाया। इससे पहले अगस्त 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंट लुसिया में 118 रन की पारी खेली थी। घर में पिछला शतक नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में ठोका था, तब 124 रन जड़े थे। अश्विन ने तीसरी बार टेस्ट मैच की एक पारी में शतक और पांच विकेट लेने का कमाल किया है। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम ही हैं, जिन्होंने यह कारनामा पांच बार किया है। वहीं दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक्स कैलिस, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, गैरी सोबर्स और मुश्ताक मोहम्मद ने दो-दो बार यह कारनामा किया था। अश्विन ने तीसरी बार टेस्ट मैच की एक पारी में शतक और पांच विकेट लेने का कमाल किया है। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम ही हैं, जिन्होंने यह कारनामा पांच बार किया है। वहीं दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक्स कैलिस, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, गैरी सोबर्स और मुश्ताक मोहम्मद ने दो-दो बार यह कारनामा किया था।
भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच: अश्विन की दमदार बल्लेबाजी… टोका कॅरियर का पांचवा शतक… इंग्लैंड को 482 रनों का दिया लक्ष्य




