भिलाई। 20 वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता (पुरुष एवं महिला) 2020 -21 का आयोजन 13 और 14 फरवरी को पुलिस ग्राउंड उतई में होगा। स्टार स्पोट्र्स क्लब उतई एवं छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के लगभग 20 टीमों के भाग लेने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव वाई राजा राव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट पद्धति में खेली जाएगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ 13 फरवरी को सुबह 9 बजे एवं समापन समारोह 14 फरवरी रात 9 बजे किया जाएगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ताम्रध्वज साहू होंगे। राजा राव ने बताया कि 20 वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन को ग्रामीण खेल महोत्सव में सम्मिलित कर किया जा रहा है। ग्रामीण खेल महोत्सव के अंतर्गत टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी एवं बॉल बैडमिंटन की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
राज्य स्तरीय बॉलबैडमिंटन प्रतियोगिता 13 व 14 फरवरी को उतई में… प्रदेश विभिन्न जिलों से टीमें होंगी शामिल




