भिलाई। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर आज सुबह पहुंचे। इस दौरान अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ। इस मौके पर मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा के गुजरात में होने वाले निकाय चुनाव में पर्यवेक्षक के तौर में वे पहुंचे हैं। इससे पहले भी वे गुजरात आए थे और दूसरी बार यहां पहुंचे हैं। आगामी निकाय व पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी के जीत तय करने रणनीति पर गुजरात पीसीसी अध्यक्ष के साथ चर्चा होगी।
ताम्रध्वज साहू ने कहा इससे पहले, जब मैं गुजरात आया था, तो जिला और तालुका स्तर पर चुनावों पर चर्चा की गई थी,” गुजरात प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व के साथ एक बैठक भी हुई। उस दौरान इस तरह का कोई सवाल नहीं उठाया गया था और जैसे ही इस तरह का सवाल उठाया गया, मुझे आज कांग्रेस हाईकमान द्वारा गुजरात भेज दिया गया। मैं एक रिपोर्ट तैयार कर हाईकमान को पेश करूंगा। इसके साथ ही, गुजरात चुनाव प्रभारी के रूप में, एक समाधान खोजने के तरीके पर चर्चा करने के लिए एक बैठक आयोजित की जाएगी।
चुनाव में टिकटों की खरीदफरोख्त के सवाल काजवाब देते हुए ताम्रध्वज साहू ने कहा कि गुजरात कांग्रेस बहुत बड़ी पार्टी है। जिससे पार्टी में हमेशा नाराजगी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता भी इसे हटाने का तरीका अच्छी तरह जानते हैं। तो दूसरी ओर, अगर कहीं पर कोई गलती है, तो वर्तमान को भी ठीक करने की आवश्यकता है।
बता दें कि अपने दो दिवसीय गुजरात प्रवास के दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 10 फरवरी को स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद अपरान्ह 2.40 बजे विमान से प्रस्थान कर शाम 6.40 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे।
दो दिवसीय अहमदाबाद प्रवास पर पहुंचे गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू…. तैयार करेंगे निकाय चुनाव की रणनीति




