गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में हीरा तस्करी का अब तक सबसे बड़ा मामला पकड़ाया है। जिला गरियाबंद में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गरियाबंद पुलिस ने 221 नग हीरों के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर उक्त हीरों को बेचने की फिराक में घूम रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर तस्कर को गिरफ्तार किया। हीरों की कीमत 22 लाख 109 हजार रुपए बताई जा रही है। तस्कर पर धारा 379 भादवि 4(21) माईनिंग एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर गरियाबंद जेल भेजा गया है।
गरियाबंद जिले के छुरा थाना प्रभारी संतोष भुआर्य को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटर सायकल में अवैध रूप से हीरा खनिज पत्थर लेकर जिला महासमुंद से बागबाहरा टुहलू होते हुए मोंगरा चरोदा की ओर जा रहा है। जिसकी सूचना थाना प्रभारी द्वारा तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। सूचना पर पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबड़ा व गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी संतोष भुआर्य के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम मौके की ओर रवाना किया गया।
पुलिस टीम द्वारा कोमाखान छुरा रोड में टेडग़ीनाला ग्राम मोंगरा के पास घेराबंदी किया गया जहां कुछ देर पश्चात् मुखबिर के बताये हुलिया एवं परिधान पहने हुए व्यक्ति कोमाखान रोड की तरफ से मोटर सायकल से आते दिखाई दिया। पुलिस टीम ने उसे रोककर पूछताछ की। उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम अरविंद प्रधान ग्राम चिखली थाना पिथौरा जिला महासमुंद निवासी बताया। तलाशी दौरान अरविंद प्रधान के जेब में एक सफेद रंग के लिफाफा मिला जिसमें 221 नग हीरे थे। हीरा खनिज पत्थर के संबंध में अरविंद प्रधान से पूछताछ करने पर उसने प्रतिबंधित क्षेत्र पायलीखण्ड से लाना बताया। आरोपी के कब्जे से 221 नग हीरा कीमती 22 लाख 10 हजार रुपए व एक मोटर साइकिल जब्त की गई।
