रिसाली। देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नगर पालिक निगम रिसाली के अधिकारियों व कर्मचारियों ने याद किया। शहीदों को दो मिनट मौन श्रद्धांजलि देने कार्यालय परिसर में सुबह 11 बजे एकत्रित हुए। इसके बाद महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर नशामुक्ति के लिए शपथ लेते 100 अधिकारी-कर्मचारियों ने संकल्प पत्र भरा।
अपर कलेक्टर व निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के मार्ग दर्शन में नए कार्यालय भवन व श्याम नगर स्थित कार्यालय में शहीदों को श्रद्धांजलि देने कर्मचारी एकत्रित हुए। नए भवन में नोडल अधिकारी रमाकांत साहू व पुराने कार्यालय में लेखा अधिकारी व अधीक्षक देवव्रत देवांगन ने शहीद दिवस पर प्रकाश डालते हुए दो मिनट मौन धारण कराया। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता आर के साहू, सहायक अभियंता बी के सिंह, उप अभियंता डिगेश्वरी चंद्राकर, उमयंती ठाकुर, हिमांशु कावड़े, अखिलेश गुप्ता, राजस्व प्रभारी हरचरण सिंह अरोरा, स्वास्थ्य विभाग के बृजेन्द्र परिहार समेत कर्मचारी उपस्थित थे।
महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर लिया नशा मुक्ति का संकल्प…. बापू को याद कर निगम कर्मचारियों ने दी मौन श्रद्धांजलि
