उदयपुर (एजेंसी)। आपने आजतक कुत्ते के काटने बाद लोगों को रेबीज का टीका लगाते हुए देखा और सुना तो जरूर होगा। लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि किसी गाय को कुत्ते ने काटा हो और फिर उसका दूध पीने वाले लोगों ने रेबीज का टीका लगवाया हो। आप कहेंगे नहीं। मगर असंभव सा लगने वाला यह मामला राजस्थान के उदयपुर में सामने आया है।
उदयपुर के हिरणमगरी के सेटेलाइट अस्पताल में एक ही परिवार के 13 सदस्य शुक्रवार को एक साथ रेबीज का टीका लगवाने के लिए पहुंचे। परिवार ने बताया कि उनकी पालतू गाय को एक कुत्ते ने काट लिया, जिससे उसे रेबीज हो गया और उसका दूध पीने से उन्हें भी रेबीज होने का खतरा है। इसके बाद सभी को एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाई गई।
दरअसल, परिवार की गाय को कुछ दिनों पहले एक कुत्ते ने काट लिया था। सभी सदस्य उसका दूध पी रहे थे। गुरुवार को उनकी गाय बीमार हो गई और पागल जैसी हरकतें करने लगी। उपचार के लिए उसी दिन शाम को पशु चिकित्सक को बुलाया गया। पशु चिकित्सक ने उसके रेबीज से ग्रस्त होने की आशंका जताई।
चिकित्सक ने बताया कि रोगी गाय का दूध पीने से परिवार के सदस्यों को रेबीज होने का खतरा है। इसके बाद सभी सदस्यों को सेटेलाइट अस्पताल में एंटी रेबीज और टिटनेस का टीका लगवाया गया। अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ. किशनलाल धानक ने बताया कि पहली बार ऐसा कोई मामला सामने आया है।
डॉ. किशनलाल ने बताया कि गाय को रेबीज होने पर उसका दूध पीने से रेबीज होने का खतरा बना रहता है। हालांकि दूध को उबालकर पीने से इसकी संभावना कम हो जाती है। फिर भी किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। इस घटना की जानकारी मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी के अलावा आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को भी दी गई है।