भिलाई। गुजरात मे स्थानीय निकायों चुनाव की घोषणा हो चुकी है दो चरणों मे चुनाव होना है 21 और 28 फरवरी को चुनाव होगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू को चुनाव का आब्जर्वर बनाया है। इन दिनों ताम्रध्वज साहू गुजरात दौरे पर हैं। ताम्रध्वज साहू गुजरात में स्थानीय नेताओं की बात सुनी।
भिलाई से राष्ट्रीय सचिव व गुजरात युवा कांग्रेस प्रभारी मोहम्मद शाहिद शुक्रवार को गुजरात पहुंचे। मो शाहिद अध्यक्ष गुलाब सिंह के साथ अहमदाबाद में मुलाकात कर उनसे चुनावी चर्चा व मार्गदर्शन प्राप्त कर रणनीति तैय्यार की।
गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर अहमदाबाद में चुनाव आब्जर्वर ताम्रध्वज साहू से मिले गुजरात युंका प्रभारी मोहम्मद शाहिद
