भिलाई। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने पहली से आठवीं तक की परीक्षाओं को लेकर स्थिति साफ कर दी है। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी कक्षा 1 ली से 8 वीं तक के छात्र-छात्राओं को जनरल प्रमोशन दी जाएगी। वही कक्षा 9वीं एवं 11वीं के बच्चों की परीक्षाएं स्थानीय स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर इसका परिपालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष खुराना संक्रमण के कारण सभी क्लास के बच्चों को प्रमोट कर दिया गया था। चुंकि कोरोना वायरस का संक्रमण अभी भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है और कहीं भी स्कूल नहीं खुले हैं और स्कूलों में केवल ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है। इसे देखते हुए लोक शिक्षण संचनालय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर कक्षा पहली से आठवीं तक के छात्रों को आगे की कक्षा में प्रवेश देने कहां गया है।
शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा कि कक्षा 1ली से 8 वीं तक परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी। छात्र-छात्राओं की स्किल के अनुसार प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। किसी भी छात्र को पुरानी कक्षा में फेल नहीं किया जा सकेगा। कक्षा नौवीं एवं कक्षा ग्यारहवीं के लिए स्थानीय स्तर पर परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। इसके लिए सभी प्राचार्यों को पत्र जारी कर दिया गया है। स्थानीय स्तर पर स्कूलों द्वारा ही इनकी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
बड़ी खबर: कक्षा पहली से 8 वीं तक के बच्चों को सीधे मिलेगा अगली कक्षा में प्रवेश… कक्षा 9 वीं व 11 वीं के लिए स्थानीय स्तर पर होंगी परीक्षाएं… शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
