बिहार/वैशाली (एजेंसी)। बिहार के वैशाली जिले में एक्सिस बैंक की ब्रांच में 40 लाख रुपये की लूट हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार चार बदमाश ग्राहक बनकर बैंक में घुसे थे। इसके बाद उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया और पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस बदमाशों की धर-पकड़ में जुट गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे जिले में सनसनी फैल गई है।
ऐसे अंजाम दी वारदात
जानकारी के मुताबिक, वैशाली जिले के कंचनपुर में एक्सिस बैंक की ब्रांच है। गुरुवार (28 जनवरी) को बैंक में काम-काज चल रहा था। अचानक दो युवक ग्राहक बनकर बैंक में घुस आए, जबकि उनके दो साथी बैंक के बाहर पहरा दे रहे थे।

ग्राहकों से छीन लिए थे फोन
बताया जा रहा है कि एक बदमाशों ने सभी ग्राहकों को एक तरफ कर दिया। साथ ही, उनके मोबाइल फोन भी अलग रखवा दिए। वहीं, दूसरे बदमाश ने बैंक के सभी कर्मचारियों को पिस्टल दिखाकर एक कोने में इक_ा कर दिया। इसके बाद दोनों बदमाशों ने करीब 40 लाख रुपये बैग में भर लिए।

पिस्टल लहराते हुए हो गए फरार
बैंक में मौजूद लगभग सारा कैश बटोरने के बाद बदमाश बाहर निकल गए। इसके बाद वे अपने दोनों साथियों के संग बाइक पर सवार हुए और पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए। बताया जा रहा है कि भागने से पहले बदमाशों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ डाले।
जिले में मची अफरातफरी
वैशाली जिले में बैंक लूट की सूचना मिलते ही अफरातफरी मच गई। पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए और तुरंत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि लुटेरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि बिहार में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है।