भिलाई। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृहराज्य में चुनाव संचालन की बागडोर सौंपी है। गुजरात में होने जा रहे स्थानीय चुनाव के लिए गृहमंत्री साहू को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। वे गुजरात में होने वाले चुनाव में प्रचार प्रसार के साथ ही समन्वयक का काम संभालेंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में इस वर्ष स्थानीय चुनाव होने हैं। कांग्रेस पार्टी इस चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरना चाहती है। इसे देखते हुए देशभर के शीर्ष नेताओं को अहम जिम्मेदारियां दी जा रही हैं। छत्तीसगढ़ से प्रदेश के गृहमंत्री को एआईसीसी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए गुजरात का पर्यवेक्षक बनाया है। यह जिम्मेदारी मिलने के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सोनिया गांधी का आभार जताया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि गुजरात में स्थानीय चुनावों में कांग्रेस बड़ी जीत दर्ज करेगी।
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू संभालेंगे गुजरात चुनाव की जिम्मेदारी… प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृहराज्य में मिली बड़ी जिम्मेदारी
