भिलाई। अमेजन प्राइम विडियो पर प्रदर्शित हुई वेब सीरीज तांडव को लेकर जगह जगह प्रदर्शनों का सिलसिला शुरू हो गया है। हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करने से लेकर जातिगत टिप्पणी को लेकर गुरुवार को प्रदेश भर में प्रदर्शन शुरू हो गया है। इसी कड़ी में बोलबम सेवा एवं कल्याण समिति द्वारा खुर्सीपार में इस वेब सीरीज के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया। बोलबम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह के नेतृत्व में इस वेब सीरीज के नायक सैफ अली खान, निर्देशक अली अब्बास व सुनील ग्रोवर के पुतलों का दहन किया गया। साथ ही प्रदेश की राज्यपाल अनुसुइया उइके नाम ज्ञापन सौंपकर इस वेब सीरीज को बैन करने की मांग की गई।
बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह का कहना है कि तांडव में हिन्दू देवी देवताओं का अपमान हुआ है और जातिगत टिप्पणी भी की गई है। इस वेब सीरीज के कारण देशभर के करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। दया सिंह ने कहा है कि हमारी मांग है कि इस वेब सीरीज के नायक सैफ अली खान, निर्देशक अली अब्बास व सुनील ग्रोवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। यही नहीं इस वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफार्म से हटाते हुए छत्तीसगढ़ में इस पर पूरी तरह बैन लगाया जाए। आज के इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से बिजेन्द्र मिश्रा, दिलीप शर्मा, अभिजीत विश्वास, प्रशांत कुमार, प्रकाश सिंह, यशवंत यादव, रॉकी साहू, तुषांत वर्मा, विनोद गुप्ता, अजय साहनी आदि उपस्थित रहे।