भिलाई। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर अब गिरने लगी है। पिछले 6 माह में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी भी जिले में कोरोना पॉजिटिव 100 तक नहीं पहुंचा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में प्रदेश भर से 471 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें से सर्वाधिक केस राजधानी रायपुर से हैं जहां 86 मरीजों की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस पिछले 24 घंटों में 1062 मरीज स्वस्थ्य हुए, जिन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं। इस बीच प्रदेश भर से 7 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर छत्तीसगढ़ में अब तक 2 लाख 93 हजार 972 संक्रमित हो गई है। वहीं अब तक 2 लाख 84 हजार 412 स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 5995 है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिलेवार मिले मरीजों में रायपुर से 86, दुर्ग से 59, राजनांदगांव से 35, सरगुजा से 30, बिलासपुर से 29, बलौदाबाजार व बलौदाबाजार से 28-28, रायगढ़ व जांजगीर से 24, सूरजपुर से 21, महासमुंद व कोरबा से 20-20, बालोद से 16, कोरिया- 15, धमतरी- 11, बेमेतरा व जशपुर 9-9, मुंगेली व बस्तर से 6-6, गरियाबंद से 4, कवर्धा, बलरामपुर, कोंडागांव, सुकमा व बीजापुर से 3-3, कांकेर से 2, नारायणपुर व गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 1-1 केस शामिल है।
6 माह में पहली बार प्रदेश के जिलों में 100 से कम मरीज… रिकवरी रेट 96 फीसदी से ज्यादा
