रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना के 323 नए संक्रमित मिले हैं। इसमें रायपुर के 52 मरीज भी शामिल हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से प्रदेश में 6 जानें गई हैं। इनमें एक की मृत्यु राजधानी में हुई। लेकिन राहत की बात है कि प्रदेश में एक्टिव केस अब 7 हजार के नीचे पहुंच गए हैं। इधर, राजधानी के एम्स में 89 व अंबेडकर में केवल 38 मरीज भर्ती हैं।
सरकारी अस्पतालों में भी एक ने मरीज नहीं होने की वजह से कोविड वार्ड बंद कर दिया है। कोरोना पीक पर था, तब 32 निजी अस्पतालों के सभी 1567 बेड फुल चल रहे थे, लेकिन अब वहां केवल 144 मरीज भर्ती हैं, वह भी सिर्फ 10 अस्पतालों में। बाकी 22 निजी अस्पतालों में जनवरी के पहले हफ्ते से कोई कोरोना मरीज भर्ती नहीं हुआ है।




