नईदिल्ली (एजेंसी)। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2021 का फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। यह महत्वूर्ण सूचना एक फर्जी वेबसाइट को लेकर है, जिससे एनटीए ने अभ्यर्थियों और अभिभावकों को सतर्क रहने के लिए कहा है। एनटीए का कहना है कि आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही एक फेक वेबसाइट का भी यूआरएल सर्कुलेट हो रहा है, जिससे छात्रों और अभिभावकों को सावधान रहना चाहिए। यह फर्जी वेबसाइट आवेदन के साथ ही शुल्क भुगतान भी स्वीकार कर रही है, जिससे बचने की जरूरत है।
एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और jeemain.nta.nic.in है। लेकिन एक ऑनलाइन वेबसाइट जिसका यूआरएल jeeguide.co.in है, भी जेईई मेन 2021 के फॉर्म भरने और शुल्क स्वीकार करने को लेकर फर्जी तौर पर संचालित की जा रही है। जेईई मेन 2021 के आवेदन फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों को इस फर्जी वेबसाइट से सावधान रहना चाहिए और आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ही अपना आवेदन फॉर्म भरें। एनटीए का कहना है कि द्भद्गद्गद्दह्वद्बस्रद्ग.ष्श.द्बठ्ठ फर्जी वेबसाइट है और इसके आवेदन पर हृञ्ज्र की तरफ से विचार नहीं किया जाएगा।
एनटीए का कहना है कि इस फर्जी वेबसाइट के यूआरएल, ईमेल और मोबाइन नंबरों के साथ न तो एनटीए और न ही इसके किसी भी कर्मचारी का कोई संबंध है। आपको बता दें कि जेईई मेन 2021 परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 16 जनवरी है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है, वे आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपना आवेदन फॉर्म भर लें। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 16 दिसंबर 2020 को ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2021 के लिए आवेदन फॉर्म जारी किया था। इस साल जेईई मेन की परीक्षा फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में होगी। यह परीक्षा चार सत्रों में होगी। फरवरी सत्र की परीक्षा 23 से 26 फरवरी तक होगी। इसके बाद दूसरे सत्र की परीक्षा 15-18 मार्च तक होगी। तीसरे सत्र की परीक्षा 27-30 अप्रैल और चौथे सत्र की परीक्षा 24-28 मई तक होगी।
जेईई मेन 2021 फॉर्म भरते वक्त इस फर्जी वेबसाइट से रहें सतर्क, जाने क्या कहती है नेशनल टेस्ट एजेंसी
