नई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत नए संसद भवन का निर्माण कार्य 15 जनवरी से शुरू होगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया, मकर संक्रांति के बाद की पहली सुबह को निर्माण कार्य शुरू करने के लिए शुभ माना गया है। केंद्रीय लोकनिर्माण विभाग ने टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड को शुक्रवार से काम शुरू करने को कहा है। इससे पहले 14 सदस्यीय धरोहर समिति ने सोमवार को संसद भवन का निर्माण कार्य शुरू करने की अनुमति दी थी।
सूत्रों के मुताबिक, टाटा प्रोजेक्ट ने निर्माण कार्य शुरू करने के लिए आवश्यक मशीनरी व अन्य उपकरण जुटाना शुरू कर दिया है। नए संसद भवन का निर्माण मौजूदा संसद भवन के सामने किया जाएगा। पिछले महीने पीएम नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का शिलान्यास किया था। योजना के मुताबिक राजपथ पर पुनर्विकास का काम गणतंत्र दिवस परेड के बाद शुरू किया जाएगा। यह कार्य दस महीनों में पूरा होने की उम्मीद है और 2022 की परेड पुनर्विकसित राजपथ पर होगी।
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट: कल से शुरू होगा नए संसद भवन का निर्माण कार्य
