भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग ने वर्ष 2020 हेतु प्रधानमंत्री ट्रॉॅफी स्कॉलरशिप के साथ-साथ सेल स्कॉलरशिप हेतु चयनित छात्र-छात्राओं की सूची जारी की है। इसके डिजिटल समारोह की सूचना अलग से दी जायेगी। इस सूची का विस्तृत अवलोकन सेल-बीएसपी के इंट्रानेट के होमपेज पर किया जा सकता है। कुल 292 प्रतिभावान विद्यार्थियों को सेल एवं प्रधानमंत्री ट्रॉफी छात्रवृत्ति प्रदान किया जाएगा। इसके तहत लगभग 38 लाख रुपये की छात्रवृत्ति वितरित की जायेगी।
सेल मेरिट और मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति हासिल करने वाले छात्रों की संख्या 37 है इसके अन्तर्गत तकनीकी क्षेत्र के विद्यार्थियों को रुपये 3,000/- प्रतिवर्ष और गैर तकनीकी क्षेत्र के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के रूप में रुपये 1,800/- प्रतिवर्ष प्रदान किया जाएगा। इस प्रकार दोनों छात्रवृत्तियों के तहत कुल 292 छात्र सम्मानित होगें। शैक्षणिक वर्ष 2020-2021 के लिए दी जाने वाली इन छात्रवृत्तियों में प्रधानमंत्री ट्रॉफी छात्रवृत्ति, सर्वोत्तम, प्रधानमंत्री ट्रॉफी छात्रवृत्ति, मेरिट एवं मेरिट कम मींस तथा सेल छात्रवृत्ति, मेरिट एवं मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति शामिल हैं।
प्रधानमंत्री ट्रॉफी सर्वोत्तम छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 75 है जिन्हें रुपये 25,000/-छात्रवृत्ति के रूप में प्रतिवर्ष प्रदान की जाती है। प्रधानमंत्री ट्रॉफी मेरिट एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति अर्जित करने वालों की संख्या 180 है इसके तहत तकनीकी क्षेत्र के विद्यार्थियों को रुपये 11,000/- प्रतिवर्ष और गैर-तकनीकी क्षेत्र के विद्यार्थियों को रुपये 7,500/-छात्रवृत्ति प्रतिवर्ष दी जाती है। भिलाई इस्पात संयंत्र ने देश के सर्वश्रेष्ठ एकीकृत इस्पात संयंत्र के रूप में जीती हुई गौरवशाली प्रधानमंत्री ट्रॉफी में प्राप्त राशि के ब्याज को इस मद में खर्च करने की योजना के तहत इस छात्रवृत्ति की शुरुआत की थी। पहली बार इसे शैक्षणिक सत्र 1995-96 में लागू किया गया था।
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप आज, भिलाई शिक्षाधानी के रूप में पूरे देश में प्रसिद्ध है। भिलाई के छात्रों ने पूरे देश के प्रीमियर इंस्टीट्यूट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपनी मेधा से भिलाई का नाम रोशन किया है। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने भिलाई के इस रोशनी को अपने प्रयासों से एक नई चमक दी है। शिक्षा का श्रेष्ठ माहौल देने के साथ ही छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु विभिन्न स्कॉलरशिप प्रदान कर उन्हें आगे बढऩे में मदद की है। इसमें सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्कॉलरशिप है प्रधानमंत्री ट्रॉॅफी स्कॉलरशिप।
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने अब तक 11 बार बेस्ट इंटीग्रेटेड स्टील प्लान्ट हेतु प्रधानमंत्री ट्रॉफी जीतकर अपने उत्कृष्टता का लोहा मनवाया है। प्रत्येक प्रधानमंत्री ट्रॉफी के साथ प्राप्त राशि का सदुपयोग करते हुए इस राशि से प्राप्त ब्याज से प्रतिवर्ष भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिकों के मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र सम्पूर्ण सेल में एकमात्र संयंत्र है जिसने प्रधानमंत्री ट्रॉफी जीतने का गौरव हासिल किया है। सेल स्कॉलरशिप के अतिरिक्त भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिकों के बच्चों को प्रधानमंत्री ट्रॉॅफी स्कॉलरशिप के रूप में एक अतिरिक्त स्कॉलरशिप प्राप्त हो रही है। इसके अलावा सेल-बीएसपी के छात्रों ने सेल स्कॉलरशिप के सूची में भी स्थान बनाने में सफलता पायी है।
सेल-बीएसपी प्रबंधन ने आशा व्यक्त की है कि भिलाई के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को यह छात्रवृत्ति आगे बढऩे का हौसला देगा और उनके कैरियर को गढऩे में मदद करेगा। आज इस छात्रवृत्ति के माध्यम से सेल-बीएसपी एक सकारात्मक संस्कार व संस्कृति को जीवंत रखने में निरन्तर योगदान दे रहा है।
बीएसपी के 292 मेधावी छात्रों को मिलेगी प्रतिष्ठित सेल एवं प्रधानमंत्री ट्रॉफी छात्रवृत्ति…. शिक्षा विभाग ने जारी की सूची
