नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना वायरस संक्रमण के बीच बर्ड फ्लू ने भी देश के कई राज्यों में दस्तक दे दी है। राजधानी दिल्ली में भीबर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है जिसको लेकर दिल्ली सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। ऐहतियातन प्रोसेस्ड और पैकेज्ड चिकन की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। हालांकि दिल्ली सरकार ने लोगों को परेशान न होने की सलाह दी है।
डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, मैं आम जनता से अनुरोध करता हूं कि वे घबराएं नहीं, सरकार सभी ऐहतियाती कदम उठा रही है। दिल्ली के बाहर से प्रोसेस्ड चिकन की सप्लाई पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है। सिसोदिया ने कहा कि संजय झील से जो सैंपल लिए गए थे वो पॉजिटिव आए हैं। इनमें सिर्फ बत्तख ही शामिल हैं। उस इलाके को सैनिटाइज कर दिया गया है। इसके अलावा कुछ सैंपल और भेजे गए हैं जिनकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार की पूरी कोशिश है कि इसको फैलने से रोका जाए।
चिकन या अंडा खाने वालों को डरने की जरूरत नहीं
मनीष सिसोदिया ने कहा कि डरने की जरूरत नहीं है। यह एक सामान्य इंफ्लूएंजा है जो पक्षियों, जानवरों या इंसानों में फैल सकता है। हालांकि बर्ड फ्लू इंसानों से इंसानों के बीच नहीं फैलता है। यह केवल संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने से इंसानों में फैल सकता है। उन्होंने कहा कि जो लोग चिकन और अंडा खाते हैं उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अगर आप पूरी तरह से पका हुआ चिकन या उबला हुआ अंडा खाते हैं तो आपको संक्रमण नहीं होगा।
दिल्ली में बर्ड फ्लू को लेकर सरकार अलर्ट…. प्रोसेस्ड और पैकेज्ड चिकन पर भी बैन लगाया गया
