भिलाई। गांधीवादी विचारों के साथ संगठनात्मक कामकाज को आगे बढ़ाने प्रदेश प्रभारी सचिव चंदन यादव एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम की अगुवाई में 90 सदस्यीय कांग्रेस पदाधिकारियों का दल तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने सेवाग्राम-गांधी आश्रम वर्धा महाराष्ट्र गए। जिला कांग्रेस कमेटी भिलाईनगर के अध्यक्ष तुलसी साहू के नेतृत्व में सभी प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत कोसानगर टोल प्लाजा के पास किया गया। दुर्ग जिले से इस प्रशिक्षण टीम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, जिला अध्यक्ष तुलसी साहू, निर्मल कोसरे, गया पटेल, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र साहू, अरुण सिसोदिया व जितेंद्र साहू भी साथ मे बस में रवाना हुए।
इस प्रशिक्षण दल में प्रदेश कार्यकारिणी के 41 सदस्य, 36 जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, चार प्रमुख मोर्चा संगठन के अध्यक्ष, संचार विभाग के प्रमुख एवं दो मुख्यमंत्री के सलाहकार शामिल है। स्वागत करने वालो में पूर्व साडा अध्यक्ष लक्ष्मण चंद्राकर, मोहनलाल गुप्ता, रामस्वरूप चंद्राकर, समय लाल साहू, नीलेश चौबे, मेरिक सिंह, विजय साहू, चवन साहू, विशाल वर्मा, जानकी साहू, सुजीत साव, नंद कुमार कश्यप, रामा विश्वकर्मा, प्रमोद प्रभाकर, तुलसी पटेल, दनेश्वरी साहू, गौरव श्रीवास्तव, दुर्गा साहू, नरसिंग नाथ, लोकेश साहू, प्रेम साहू, जी याकूब, आदित्य सिंह, शरद मिश्रा, राजेश शर्मा, अफरोज खान, सुमन सागर सिन्हा, जयंत देशमुख, गोविंद कोसले, रामेश शिववंशी अहमद हसन, राकेश सिन्हा, बद्री प्रसाद बघेल, मृत्युंजय भगत, स्वप्निल जैन, सर्वजीस घोष, मोहम्मद हसन, अब्दुल पवार, सलमान, श्याम वर्मा, नरेंद्र पिपरौल, अब्दुल रहीम, मुशीर, अंकित अग्रवाल, रफीक खान, गोल्डी मिश्रा, असफाक अहमद आदि उपस्थित थे।
प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने 90 सदस्यों का कांग्रेस दल वर्धा रवाना… भिलाई जिला अध्यक्ष तुलसी साहू भी हुई शामिल
