सिडनी (एजेंसी)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में चल रहे तीसरे टेस्ट में दर्शकों की बदतमीजी बढ़ती जा रही है। शनिवार को जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज द्वारा दर्शकों की तरफ से नस्लीय दुव्र्यवहार की शिकायत दर्ज करवाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि रविवार को एक बार फिर से इसी तरह की घटना देखने को मिली। मैच के चौथे दिन चायकाल से पहले 86वें ओवर में मैदान में सब कुछ सामान्य नजर नहीं आया। गेंदबाजी करने के बाद दोबारा फिल्डिंग करने गए सिराज को फिर नस्लभेदी टिप्पणियों का सामना करना पड़ा, उन्होंने तुरंत अंपायर से शिकायत की। थोड़ी देर तक मैच को रोकना पड़ा। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने सिराज द्वारा चिन्हित किए गए दर्शकों को मैदान से बाहर किया।
