भिलाई। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मो शाहिद इन दिनों गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान पूरे प्रदेश में बेरोजगार यात्रा निकाली गई। इसी कड़ी में भिलाई के युवा नेता शुक्रवार को सूरत शहर में बेरोजगार यात्रा निकाली। प्रशासन के पहरे में युवा कांग्रेस के सैकड़ों सदस्य इस रैली में शामिल हुए। बेरोजगार यात्रा के दौरान पुलिस ने युवा कांग्रेस के सदस्यों को हिरासत में लिया। युवा नेता मो शाहिद को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवा कांग्रेस के सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए बलप्रयोग कर पहले ही घेराबंदी की।
प्रदर्शन के दौरान मो शाहिद ने कहा एक तरफ मोदी जी देश के किसानों के साथ अन्याय कर रहे है दूसरी तरफ गुजरात सरकार उनके इशारे पर बेरोजगार युवाओं की आवाज़ को दबा रही है। प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है और यहां का युवा रोजगार चाहता है। प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने के बजाय युवाओं के प्रदर्शन को बलपूर्वक दबाने का प्रयास कर रही है। मो शाहिद ने कहा कि युवा कांग्रेस प्रशासन के दबाव में नहीं आएगी और हर हाल में युवाओं की लड़ाई जारी रखेगी।