भिलाई। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक गौतम बनर्जी द्वारा रायपुर रेल मंडल का वार्षिक निरीक्षण कल किया जाएगा। इसके तहत में रायपुर से दल्लीराजहरा तक का दौरा करेंगे। इस दौरान वे दोपहर 3.05 बजे दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। यहां वे 4.20 बजे तक रहेंगे। अपने निरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत में दल्लीराजहरा से करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार वे दल्लीराजहरा में सुबह 9 बजे से 10 बजे तक बालोद में 10.57 से 11.42 तक रहेंगे। दुर्ग रेलवे स्टेशन के बाद जीएम बेनर्जी शाम 5.35 बजे रायपुर पहुंचेंगे। रायपुर में 6.20 तक उनका कार्यक्रम है। इसके बाद वे बिलासपुर रवाना हो जाएंगे।
बता दें कि प्रति वर्ष महाप्रबंधको द्वारा मंडलों के विभिन्न रेल खंडों में वार्षिक निरीक्षण किए जाते हैं। इसी कड़ी में बिलासपुर जोन के जीएम गौतम बेनर्जी रायपुर रेल मंडल का वार्षिक निरीक्षण करेंगे। इस वार्षिक निरीक्षण के अंतर्गत उस सेक्शन के साधन संसाधनों, रेलवे ट्रैक, मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ यात्री सुविधाओं का आकलन कर निरीक्षण किया जाता हैं। रेलवे फाटक जिसमें हाइट गेज, रोड सरफेस, गेट बूम, हाइट स्पीड ब्रेकर, ड्यूटी पर तैनात गेटमैन से संरक्षा संबंधित पूछताछ, रेल ब्रिज के निरीक्षण एवं गैंग के निरीक्षण, रेलवे कालोनी के निरीक्षण ,हेल्थ यूनिट इत्यादि की जांच की जाती हैं। निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधाओं, संरक्षा, सुरक्षा की सुनिश्चित के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, स्थानीय संगठनों व्यापारिक संगठनों से भी महाप्रबंधक जी मिलते हैं। इस दौरे के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक गौतम बनर्जी के साथ रायपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता, बिलासपुर मुख्यालय के सभी प्रधान मुख्य विभागाध्यक्ष सहित रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
वार्षिक निरीक्षण पर कल दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे रेलवे जीएम बेनर्जी
