
भिलाई। कोविड -19 टीकाकरण अभियान का पूर्वाभ्यास सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू हो गया है। इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई। इसी कड़ी में दुर्ग जिले में भी कोविड-19 टीकाकरण के लिए तीन स्थलों पर मॉकड्रिल किया गया। शासकीय झाड़ूराम देवांगन स्कूल, एमजे कॉलेज कोहका भिलाई व शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पाटन में जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार मॉकड्रिल किया। जिला कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने टीकाकरण के मॉकड्रिल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक दुर्ग जिला प्रशासन द्वारा मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। तीनों केन्द्रों में 25-25 लोगों की टीम बनाई गई। मॉकड्रिल के दौरान पहले टीका लगाने पहुंचे व्यक्ति का वेरिफिकेशन आईकार्ड के साथ किया गया। इसके बाद प्रतिक्षा कक्ष में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाया गया। यहां से टीकाकरण कक्ष में भेजा गया। टीकाकरण कक्ष में भी व्यक्ति का नाम व पता आधार कार्ड के अनुसार जांचा गया और उसके बाद अंत में टीकाकरण किया गया। टीका लगने के बाद व्यक्ति को एक घंटे के ऑब्जरवेशन के लिए दूसरे कक्ष में रखा गया और सुनिश्चित किया गया कि टीकाकरण के बाद किसी प्रकार का साइड इफेक्ट तो नहीं आया। पूरी तसल्ली करने के बाद टीका लगाने वाले व्यक्ति को अपने घर भेजा गया।