भिलाई। विधायक व महापौर देवेंद्र यादव ने नव वर्ष का आगाज बुजुर्गों के सम्मान के साथ किया। इस मौके पर सुबह सर्वेश्वर धाम मंदिर सेक्टर 4 मैं भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव द्वारा परमपिता परमेश्वर का आशीर्वाद ले कर बुजुर्गों को लोई और मिठाई का वितरण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर भिलाई की भलाई की कामना भी नव वर्ष में ईश्वर से की गई। इस मौके पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव श्रीमती श्वेता मिश्रा, एनएसयूआई के भिलाई विधानसभा अध्यक्ष गुरमुख सिंह मेहरा, व सेक्टर 4 मंदिर समिति के अध्यक्ष सतीश बंछोर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
विधायक देवेंद्र यादव ने किया नववर्ष का आगाज बुजुर्गों के सम्मान के साथ
