
भिलाई। नववर्ष के पहले दिन ट्विनसिटी के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। इस मौके पर शहर के प्रमुख मंदिर आस्था से सराबोर रहे। सेक्टर-9 स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर व सेक्टर-6 स्थित सिर्डी साईं के दरबार में भक्तों की भारी भीड़ रही। इस दौरान मंदिरों में न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और न ही कोविड-19 के गाइडलाइन का कहीं कोई असर देखा गया। बस लोगों में नए साल के पहले दिन भगवान के दर्शनों का जुनून दिखा।
वैसे भी कोरोना काल को देखते हुए 31 दिसंबर की रात को दुर्ग भिलाई ूमें सेलीब्रेशन फीका ही रहा। बड़े आयोजनों से लोगों ने दूरी बनाई वहीं गली मोहल्लों में छोटे सेलीब्रेशन हुए। शुक्रवार की सुबह नए साल की शुरुआत लोगों ने अपने अंदाज में किया। अधिकतर लोगों ने सुबह की शुरुआत मंदिरों में पूजा अर्चना कर की। वहीं चर्चों में भी सुबह विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।