रायपुर। रेल यात्रियां की सुविधाओ एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा बिलासपुर से बिकानेर व भगत की कोठी के लिए दो स्पेशल ट्रेनों की सुविधा दी जा रही है। सप्ताह में दो दिन चलने वाली इन ट्रेनों को 9 व 11 जनवरी से शुरू किया जाएगा। दोनों स्पेशल ट्रेनों की समय सारणी जारी कर दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक 08245/ 08246 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से 9 जनवरी 2021 एवं बीकानेर से 12 जनवरी 2021 से रेल प्रशासन के आगामी निर्देश तक यह गाड़ी चलती रहेगी । यह गाडी बिलासपुर से बीकानेर के लिए 08245 नंबर के साथ प्रत्येक गुरुवार व शनिवार को चलेगी व बीकानेर से बिलासपुर के लिए 08246 नंबर के साथ प्रत्येक रविवार एवं मंगलवार को चलेगी । यह गाड़ी में 05 एसी थ्री, 02 एसी टू , 07 स्लीपर, 04 सामान्य तथा 02 पावरकार सहित कुल 20 कोचों के साथ चलेगी। इस गाड़ी में कन्फर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी ।
इसी प्रकार बिलासपुर एवं भगत की कोठी के मध्य 08243/08244 बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से 11 जनवरी 2021 एवं भगत की कोठी से 14 जनवरी 2021 से यह स्पेशल ट्रेन चलेगी । रेल प्रशासन के आगामी निर्देश तक यह गाड़ी चलती रहेगी। यह गाडी बिलासपुर से भगत की कोठी के लिए 08243 नंबर के साथ प्रत्येक मंगलवार एवं सोमवार को चलेगी एवं भगत की कोठी से बिलासपुर के लिए 08244 नंबर के साथ प्रत्येक गुरूवार एवं शनिवार को चलेगी। यह गाड़ी में 05 एसी थ्री, 02 एसी टू , 07 स्लीपर, 04 सामान्य तथा 02 पावरकार सहित कुल 20 कोचों के साथ चलेगी। इस गाड़ी में भी कन्फर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी।
यह है दोनों ट्रेनों की समय-सारणी


