रणवीर सिंह और साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें दोनों साथ में नजर आ रहे हैं. इस फोटो को देखकर लग रहा है कि दोनो ही स्टार किसी खास प्रोजेक्ट के लिए साथ में काम कर रहे हैं. रणवीर सिंह ने इस तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंड पर भी शेयर किया है.
बता दें कि रणवीर सिंह ने अपने इस फोटो को शेयर करते हुए इस बात का खुलासा किया है कि वो जल्दी ही महेश बाबू के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाले हैं. इस फोटो में दोनों ही एक्टर अपने गेटअप में नजऱ आ रहे हैं. इस फोटो को पोस्ट करते हुए रणवीर सिंह ने महेश बाबू की तरीफ करते हुए उन्हें ‘फाइनेस्ट जेंटलमैन बताया है. रणवीर सिंह ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ‘एक बेहतरीन जेंटलमैन, जिनके साथ मुझे काम करने का मौका मिला. हमारी बातचीत हमेशा ही बेहतरीन रहती है. प्यार और बहुत सारा सम्मान अपने बड़े भाई महेश जी को. रणवीर सिंह की ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.




