भिलाई। बीएसपी टाउनशिप के सेक्टर-10 के एक मकान में शनिवार की रात को भयानक आग लग गई। घर पर रखे टेंट हाउस के सामन में आग लगने से पलक झपकते ही आग तेजी से फैलने लगी। घर वालों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। समय गवांए बिना पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर सतर्कता के साथ आग पर काबू पाया।
पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना के अनुसार सेक्टर 10 सड़क 8 स्थित घर में रखें टेंट हाउस का सामान में आग लग गई। आग की सूचना पर तत्काल सेक्टर 6 पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात अग्निशमन दल को रवाना किया गया वहां पहुंचकर अग्निशमन कर्मियों ने टेंट हाउस के समान पर लगी आग एवं एसी का आउटर में लगी आपको काबू किया। आग लगने कास कारण अज्ञात बताया जा रहा है। वहीं आगजनी से टेंट हाउस का सारा सामान जल गया। अग्निशमन कर्मियों ने बड़ी बहादुरी के साथ चालू बिजली की लाइन पर सावधानी बरतते हुए आग पर काबू पाया। इस कार्य में अग्निशमन वाहन चलक कम फायरमैन एफ प्रवीण बारा, फायरमैन नागेश मारकंडे, पराग भोसले व नगर सैनिक राजू लाल की सराहनीय भूमिका रही।
आधी रात घर पर रखे टेंट हाउस के सामान में लगी भयानक आग…. आग्रिशमन कर्मियों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा




