रायगढ़। धर्मजयगढ़ के रैरुमा चौकी क्षेत्र के एक गांव से फिरौती के लिए अपहृत बालक को पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए चंद घंटों में ही सुरक्षित बरामद कर लिया है। अपहरण के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं बच्चे को उनके परिजनों के सुपूर्द कर दिया गया है।
बता दें कि गुरुवार की शाम को नगर के ढोली गांव से एक 12 साल के बच्चे का नकाबपोशों द्वारा अपहरण कर लिया गया था। अपहरण की घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वारदात के बाद अपहरणकर्ताओं ने पांच लाख की फिरौती की भी मांग की। शिकायत मिलने पर पुलिस ने चारों ओर नाकाबंदी की और अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गई। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने अपहृत बालक को ुरक्षित बरामद कर लिया है। बालक के सुरक्षित बरामद होने पर छत्तीसगढ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी, बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा ने रायगढ़ पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस टीम को बधाई दी है।