नई दिल्ली (एजेंसी)। बीते कुछ समय से भले ही देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है, मगर कुछ राज्यों ने अब भी भारत की चिंता बढ़ा रखी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में करीब 56 फीसदी मामले सिर्फ पांच राज्यों में हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्य़ादा एक्टिव मामले उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, केरल और महाराष्ट्र में हैं। इस तरह से देश के आधे से अधिक कोरोना वायरस के मामले सिर्फ इन्हीं पांच राज्यों से हैं।
इन पांचों राज्यों में से सबसे ऊपर महाराष्ट्र है जहां कोरोनावायरस के 21.62 प्रतिशत सक्रिय मामले हैं। इसके बाद केरल में 17.01 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 6.29 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 5.58 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 5.57 प्रतिशत ऐक्टिव मामले हैं।
कोरोना : छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र समेत इन पांच राज्यों ने बढ़ा रखी है भारत की टेंशन




