भिलाई। केंद्र सरकार के कृषि संबंधी तीनों विवादित कानूनों को वापस लेने की मांग पर दिल्ली में बैठे किसानों का आंदोलन तेज हो रहा है। इस आंदोलन का असर राजनीतिक दलों पर हो रहा है। एक ओर केन्द्र सरकार व दूसरी ओर विपक्ष की सभी पार्टियां। ताजा मामले में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने एक ट्विट किया है। इस ट्विट के जरिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को परपीड़क की उपाधी दे दी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने आधिकारिक एकाउंट से किए एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- प्रधानमंत्री जी परपीड़क हैं। उसके बाद उन्होंने परपीड़क की परिभाषा लिखी। कहा – वह व्यक्ति जिसे दूसरों को तकलीफ देकर परम आनंद की प्राप्ति होती है, उसे परपीड़क कहते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी की एक सोशल मीडिया पोस्ट को साझा करते हुए प्रधानमंत्री के लिए ऐसी बात लिखी।
सोशल मीडिया पर आई मुख्यमंत्री की इस टिप्पणी के बाद छत्तीसगढ़ भाजपा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से मुख्यमंत्री की इस पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रिया दी। भाजपा ने लिखा – जय इंदिरा का नारा लगाते हुए सिखों का कत्लेआम किया इनके सज्जन सिंह ने। उस नरसंहार को महज जमीन का कंपन बताकर मजे लिए इनके राजीव गांधी ने..। उस क्रूरता को हुआ तो हुआ कहकर अट्टाहास किया इनके सैम पित्रोदा ने.. और परपीड़क मोदी हो गया!
कृषि कानून पर हो रहे आंदोलन पर सोशल वार…. सीएम बघेल ने पीएम मोदी को कहा परपीड़क…. जाने क्या है इसका अर्थ




