स्पोर्ट्स डेस्क (एजेंसी)। आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भारतीय टीम शुक्रवार को अभ्यास मैच में आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैदान में उतरी। इस मैच में जहां सभी दिग्गज बल्लेबाज फेल हो गए वहीं भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ताबडतोड़ पारी खेली प्रथमश्रेणी क्रिकेट का पहला अर्धशतक जड़ दिया। बुमराह नपे ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ गुलाबी गेंद से अभ्यास मैच के पहले दिन 57 गेंद में 55 रन बनाए। भारतीय टीम 48.3 ओवर में 194 रन पर आउट हो गई।
बुमराह और मोहम्मद सिराज ने दसवें विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की। जसप्रीत बुमराह के बाद शुभमन गिल 43 और फिर पृथ्वी शॉ ने 40 रन का योगदान दिया। पांच खिलाड़ी तो दहाई के अंत तक भी नहीं पहुंच पाए। भारतीय पारी खत्म होने के बाद नॉटआउट लौटे जसप्रीत बुमराह का ड्रेसिंग रूम में साथी खिलाडिय़ों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर उत्साहवर्धन किया।
वहीं ऑस्ट्रेलिया ए की हालत भी पतली हो चुकी थी। समाचार लिखे जाने तक महज 52 रन पर उसके चार बल्लेबाज आउट हो गए हैं। इससे पहले भारतीय बल्लेबाजों को जहां रन बनाने में दिक्कत हो रही थी, वहीं बुमराह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए छह चौके और दो छक्के लगाए।
आस्ट्रेलिया में बुमराह का कमाल: जहां दिग्गज बल्लेबाज हुए फेल… बाउंसर पर छक्का उड़ाकर बुमराह ने ठोकी फिफ्टी
