राजधानी में ट्रैक्टर और बाइक पर सवार होकर निकले कांग्रेसी, सड़क पर किसानों के लिए प्रदर्शन
भिलाई/रायपुर। किसानों के भारत बंद का जोरदार असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है। दुर्ग भिलाई व राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अगल-अलग जिलों में सुबह 6 बजे से ही कांग्रेसी और बड़े नेता बंद के समर्थन में सड़कों पर उतरे। भिलाई में महापौर व विधायक देवेन्द्र यादव जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई की अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू ने सड़क पर प्रदर्शन किया और दुकानदारों से बंद को समर्थन देने का आह्वान किया। वहीं राजधानी रायपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ट्रैक्टर पर सवार होकर रायपुर के जय स्तंभ चौक पहुंचे। यहां से इन्होंने केन्द्र सरकार के कृषि कानूनों का विरोध करते हुए इसे वापस लेने की मांग की। प्रदेश भर में मंगलवार को अमूमन यही हालात रहे।
बता दें कि दिल्ली, हरियाणा बॉर्डर पर पिछले 15 दिनों से देश भर के तमाम किसान प्रदर्शन कर रहे हैं । इनकी मांग है कि केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए नए कृषि कानूनों को वापस लिया जाए और एमएसपी पर ही मंडी के अंदर या बाहर खरीदी के नियम को लागू किया जाए। इन्हीं बातों को लेकर किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच ठनी है। जिसकी वजह से आज पूरा भारत किसान संगठनों ने बंद कराया है। देश के तमाम विपक्षी दलों ने इसे अपना समर्थन भी दिया है। छत्तीसगढ़ में इस बंद को चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, छत्तीसगढ़ ऑटो यूनियन, परिवहन संघ, समस्त ट्रेड यूनियन, ट्रक एसोसिएशन, पेट्रोल एवं डीजल यूनियन सहित तमाम राजनीतिक दलों का समर्थन है।
प्रदेश के सभी जिलों में दिखा मिला जुला असर
छत्तीसगढ़ मेंं बंद का मिला जुला असर दिखा। राजधानी रायपुर के मुख्य मार्गों पर बड़ी दुकानें और बाजार बंद हैं, लेकिन रायपुरा सहित कुछ जगहों पर पेट्रोल पंप और दुकानें खुली हुई हैं। राजधानी में तमाम दिग्गज कांग्रेसी नेताओं ने मोर्चा संभाल रखा है। वहीं बिलासपुर में बंद का कुछ खास असर नहीं दिखाई दिया यहां आम दिनों की तरह दुकानें खुली रही। हालांकि दोपहर 12 बजे के बाद कांग्रेस नेताओं के घूमने से असर हुआ। इसके अलावा राजनांदगांव, धमतरी, कोरबा, कांकेर, बस्तर, सरगुजा, महासमुंद, जशपुर, रायगढ़, बालोद, बेमेतरा सहित अन्य जिलों में भी अमूमन यही हालात दिखे।

भिलाई में तख्ती लेकर घूमे महापौर व विधायक
कृषि कानूनों के विरोध में भारत बंद का असर दुर्ग भिलाई में भी मिला जुला रहा। इस दौरान भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव, जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई की अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू पैदल ही बाजारों में घूमते रहे और व्यापारियों से दुकाने बंद करने की अपील करते रहे। व्यापारियों ने भी इनका समर्थन किया। इसके अलावा कांग्रेस के नेताओं ने सुपेला घड़ी चौक पर भी प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने किसानों के हित में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर कृषि कानूनों के खिलाफ अपना विरोध जताया।
