पाटन। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन विधानसभा सहित समूचे छत्तीसगढ़ में विकास की गंगा बहा रहे है उसी कड़ी में आज ग्राम बठेना में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के अंतर्गत सी.सी .रोड. निर्माण कार्य का भूमिपूजन समारोह मुख्यमंत्री के ओ.एस. डी. आशीष वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू द्वारा किया गया ।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ने भूमिपूजन कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल पाटन विधानसभा के साथ पूरे प्रदेश में विकास की नई मिसाल बना रहे है गाँव-गाँव में विकास की गंगा बह रही है समूचे गांव में सीसी रोड सामुदायिक भवन एवं विभिन्न विकास योजना का सौगात दी गई है एक गाँव से दूसरे गांव की दूरी तय करने के लिए सरल सुगम रास्ते के लिए मुख्यमंत्री द्वारा लगातार क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिस क्रम में आज ग्राम पंचायत बठेना में मुख्यमंत्री सड़क योजना द्वारा इसका भूमिपूजन किया गया ।
इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष देवेंद्र चन्द्रवंशी, तरुण बिजौर विधायक प्रतिनिधि, सुरेश निषाद जनपद सदस्य पाटन, साधना वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत बठेना, बलकरण वर्मा उपसरपंच बठेना, परदेशी ठाकुर, मोहन चंद्रवंशी, लोकेन्द,्र सुरेश साहू, टेकराम वर्मा दुष्यंत वर्मा, कल्याणी साहू, सीता निषाद, नीरज सोनी, आदित्य तिवारी, निशांत त्रिपाठी, गौतम कौशिक और समस्त बठेना ग्रामवासी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री बघेल प्रदेश में बहा रहे विकास की गंगा-अशोक साहू




