भिलाई। सुकमा सीएएफ में तैनात भिलाई के जवान ने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जवान कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था। घटना सुकमा के पुसपाल की है जहां जवान ने रविवार सुबह अपने बैरक में खुद को गाली मार ली। पिछले पिछले 24 घंटों के दौरान दो जवानों ने सर्विस राइफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। दूसरी घटना शनिवार दोपहर की है। बीजापुर के पामेड़ थाना परिसर में सीजी पुलिस के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। दोनों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। पीएम के बाद शवों को उनके गृहग्राम भेजा जाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक, शांति नगर तालाब रोड भिलाई निवासी दिनेश वर्मा पुत्र बंशीलाल वर्मा सीएएफ चौथी बटालियन में कांस्टेबल के पद पर तैनात था। उसकी ड्यूटी इन दिनों सुकमा के पुसपाल स्थित कैंप में थी। जवान रविवार सुबह मेस में काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक से बैरक में चला गया। सुबह करीब 8.50 बजे गोलियां चलने की आवाज सुनकर साथी जवान भागकर बैरक में पहुंचे। वहां दिनेश का शव लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि दिनेश ने अपनी सर्विस राइफल से करीब 6 राउंड फायरिंग किए। गोलियां उसके शरीर के आर-पार निकल गईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अभी तक उसके आत्महत्या करने का कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है जवान कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था।
बीजापुर में जवान ने की खुदकुशी
एक अन्य मामले में बीजापुर के पामेड़ थाना परिसर में शनिवार दोपहर करीब 12.30 बजे पुलिस कांस्टेबल विनोद पोर्ते ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जवान बिलासपुर में पाली ब्लॉक के सिरसा गांव का रहने वाला था। इस जवान को लेकर भी कहा जा रहा है कि वह मानसिक तनाव में था।




