सैफई (एजेंसी)। तस्करी करके बंगाल ले जा रहे 2581 जीवित कछुए पुलिस ने पकड़ लिए। बोरी में भरकर चोरी छुपे ले जाए जा रहे इन कछुओं की बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ बताई जा रही है। पुलिस ने कछुआ ले जाने वाले पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपए पुरुस्कार की घोषणा की।
रात को सैफर्ई पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के चलते जाम की स्थिति बन गई तो वाहन धीरे धीरे निकल रहे थे। लेकिन तभी एक ओमनी कार व एक ट्रक लाइन से बाहर निकलने की कोशिश करने लगे। थानाध्यक्ष सतीशचंद्र यादव ने बताया कि पुलिस को कुछ शक हुआ तो ट्रक रोककर तलाशी ली गई। ट्रक रुकवाते हुए ड्राइवर कूदकर भाग निकला। पुलिस ने ट्रक को ठीक से देखा तो उसमें रखे बोरों में जिंदा कछुए लदे थे। कुछ देर में पुलिस ने ट्रक ड्राइवर मुन्ना को दबोच लिया। पूछताछ में उसने बताया कि ओमनी कार से साथ में ही चलने वाले लोगों के कछुए हैं। इस पर पुलिस ने घेरेबंदी करके ओमनी कार को भी रोक लिया और उसमें सवार पांच लोगों से पूछताछ की। पकड़े गए लोगों कप्तान सिंह व जगदीश कोकपुरा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी इटावा, कालीचरन व सुरेश गियार कालोनी करहल कोतवाली मैनपुरी ने बताया कि वे अलग अलग स्थानों से कछुए खरीदते हैं और फिर ट्रकों में भरकर बंगाल ले जाते हैं। मुख्य तस्कर कालीचरन ने बताया कि इनकी कीमत लगभग एक करोड़ है।
पुलिस को मिली इस सफलता की जानकारी पर एएसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह, सीओ सैफई आलोक प्रसाद पहुंचे और सैफई पुलिस की सराहना की। एसएसपी आकाश तोमर ने थानाध्यक्ष सैफई सतीशचंद्र यादव व उनकी टीम को इस सफलता के लिए 25 हजार रुपए के इनाम की भी घोषणा की।




