सिडनी (एजेंसी)। भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे की शुरुआत सही नहीं रही है। पहले वनडे में हार के बाद अब पूरी टीम पर धीमी ओवर गति के लिए 20 प्रतिशत का जुर्माना लगा है। आईसीसी मैच रैफरी डेविड बून की तरफ से भारतीय टीम पर यह जुर्माना लगाया गया है।
आईसीसी ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, ‘आईसीसी की खिलाडिय़ों और सहयोगी स्टाफ के लिए न्यूनतम ओवर गति उल्लघंन की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, खिलाडिय़ों पर निर्धारित समय में गेंदबाजी नहीं कर पाने की स्थिति में प्रत्येक ओवर से उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। विज्ञप्ति में कहा गया, ‘कप्तान विराट कोहली ने उल्लघंन और प्रस्तावित जुर्माना स्वीकार लिया है इसलिए अधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।
बता दें कि भारत ने पहले वनडे में अपने 50 ओवर पूरे करने के लिए चार घंटे और छह मिनट के लिए जिसमें उसे 66 रन से हार का सामना करना पड़ा।
