ग्रीन म्युजिक छत्तीसगढ़ी की प्रस्तुति ऐ मोर जान… गाना 29 नवंबर रविवार को रिलीज होगा। इस गाने का गायक आर.के. सिदार हैं। वहीं परदे पर आपको आर.के. सिदार और निधि खुराना की जोड़ी नजर आएगी। इसके प्रोड्यूसर टेकराम राम राठिया, डायरेक्टर युवराज साहू, म्युजिक डायरेक्टर सूरज महानंद, गीत टेकराम राठिया के हैं।
Advertisement




