रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2 लाख 27 हजार के पार चला गया है। प्रदेश में नए मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है वहीं मौतों के आंकड़ों में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। पिछले 24 घंटों के आंकड़ों पर गौर करें तो प्रदेश में 1829 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। वहीं 827 मरीज स्वस्थ हुए हैं। दूसरी ओर 21 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 2767 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 27 हजार 326 हो गई है। वहीं अब तक 2 लाख 01 हजार 744 स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 22 हजार 815 हो गई है। जिलेवार मिले नए मरीजों में रायपुर से 220, रायगढ़ से 167, राजनांदगांव से 155, कोरबा से 153, जांजगीर से 149, दुर्ग से 130, बिलासपुर से 119, बालोद से 98, बलौदाबाजार से 93, महासमुंद से 92, धमतरी से 58, सरगुजा से 43, कवर्धा से 36, बेमेतरा से 35, जशपुर से 35, कांकेर से 30, मुंगेली से 29, दंतेवाड़ से 29, सूरजपुर से 28, गरियाबंद से 26, बस्तर से 25, कोरिया से 20, बलरामपुर से 17, सुकमा से 12, बीजापुर से 10, कोंडागांव से 9, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 5, नारायणपुर से 3, अन्य राज्य से 3 शामिल हैं।



