गाजियाबाद (एजेंसी)। गाजियाबाद के बेहद पॉश राजनगर इलाके की एक रिहायशी कॉलोनी में मंगलवार सुबह एक तेंदुआ देखे जाने से हड़कंप मच गया। इलाके में तेंदुआ घूमने की घटना एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह राजनगर के राजकुंज इलाके में जीडीए उपाध्यक्ष के आवास के पास एक तेंदुआ सड़क पर टहलता हुआ देखा गया। रिहायशी इलाके में तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर तेंदुए की तलाश में जुट गई।
वन विभाग की अधिकारी दीक्षा भंडारी के मुताबिक, यह एक वाइल्ड कैट है संभवत: फिशिंग कैट है, वन विभाग की टीम उसे पकडऩे के लिए कॉम्बिंग कर रही है।