स्पोट्र्स डेस्क (एजेंसी)। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ( ICC) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने के लिए न्यूनतम उम्र को तय कर दिया है। आईसीसी ने कहा कि इंटरनेशनल मैचों में खेलने के लिए एक खिलाड़ी की उम्र 15 साल होना जरूरी होगा। कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने 15 साल या उससे कम की उम्र में भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया है। आईसीसी द्वारा बनाया गया यह नियम अंडर 19 क्रिकेट और महिला क्रिकेट पर भी लागू होगा।
आईसीसी ने हालांकि सारे ही क्रिकेट बोर्ड के यह छूट दी है कि अगर वो 15 साल से कम उम्र के किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल करना चाहते हैं, तो वह इसके लिए एप्लाई कर सकते हैं। आईसीसी ने जारी किए अपने बयान में कहा, ‘बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की है कि खिलाडिय़ों की सुरक्षा को देखते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूनतम उम्र प्रतिबंध को लाया जा रहा है, यह क्रिकेट के हर फॉर्मेट के लिए होगा, आईसीसी इवेंट, दो देशों के बीच सीरीज, और अंडर 19 क्रिकेट में भी। महिला क्रिकेट, अंडर 19 क्रिकेट, मेंस क्रिकेट किसी भी क्रिकेट में खेलने के लिए एक खिलाड़ी की न्यूनतम उम्र 15 होनी चाहिए।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी पाकिस्तान के हसन रजा थे, उन्होंने 14 साल और 227 दिन की उम्र में अपना पहला मैच खेला था। रजा ने पाकिस्तान के लिए 1996 से 2005 के बीच में 16 वनडे और सात टेस्ट मैच खेले। भारत के लिए सबसे कम उम्र में टेस्ट मैचों में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर रहे, जिन्होंने 16 साल 205 दिन की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा।
ICC ने लिया बड़ा फैसला, तय की इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू की उम्र
