जिस खबर का इंतजार सिनेप्रेमियों को काफी लंबे समय से था, आखिरकार वह पल अब आ ही गया। हिंदी फिल्मों के बदशाद रह चुके अभिनेता शाहरुख खान ने अपनी अगली फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग बुधवार से शुरू कर दी है। फिल्म की निर्माता कंपनी यशराज फिल्म्स ने अब तक शाहरुख के साथ बनने वाली इस फिल्म की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। और न ही शाहरुख की तरफ से आधिकारिक रूप से कोई खबर सामने आई है। लेकिन, हिंदी फिल्मों के इन दोनों दिग्गजों ने साथ मिलकर गुप्त तरीके से काम शुरू कर दिया है।
शाहरुख खान के प्रशंसक महीनों से इंतजार कर रहे थे कि शाहरुख कब अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे? शाहरुख ने अपना काम जरूर चुपचाप शुरू कर दिया लेकिन इतनी बड़ी बातें कहां छुपती हैं? सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनने वाली एक्शन ड्रामा फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग शाहरुख ने मुंबई में स्थित यशराज फिल्म्स स्टूडियोज में ही शुरू की है।
शुरुआत का शेड्यूल लगभग दो महीने लंबा होगा। फिल्म में शाहरुख के साथ नंबर वन अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और हैंडसम हंक जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म ‘पठान’ में दीपिका शाहरुख के साथ रोमांटिक जोड़ी बनाएंगी जबकि जॉन अब्राहम खलनायक की भूमिका में रहेंगे। जॉन इस समय लखनऊ में अपनी फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ की शूटिंग मिलाप जावेरी के निर्देशन में कर रहे हैं।
वहीं, दीपिका भी शकुन बत्रा के निर्देशन में बन रही एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे के साथ व्यस्त हैं। ‘पठान’ का शुरुआती शेड्यूल ज्यादातर शाहरुख अकेले ही पूरा करेंगे। जॉन और दीपिका बाद में इस फिल्म का हिस्सा बनेंगे। शाहरुख बहुत दिन बाद काम पर लौटे हैं इसलिए ज्यादा हो हल्ला नहीं करना चाहते थे। यही कारण है कि उनकी तरफ से इस खबर की कोई जानकारी नहीं दी गई।
वर्ष 2018 में आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जीरो’ के बाद से शाहरुख खान बड़े पर्दे से पूरी तरह गायब ही रहे। शाहरुख के प्रशंसक तब से उनकी अगली फिल्म की बाट जोह रहे हैं लेकिन शाहरुख ने अब तक अपनी तरफ से किसी फिल्म की घोषणा नहीं की। अब भी उन्होंने बिना घोषणा के अपनी फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग शुरू कर दी है। सूत्र बताते हैं कि लॉकडाउन के दौरान शाहरुख खान को कई बड़े निर्माताओं और निर्देशकों ने फिल्मों की पटकथा सुनाईं। लेकिन, सिद्धार्थ आनंद की इस कहानी से शाहरुख ज्यादा प्रभावित हुए इसलिए सबसे पहले उन्होंने इस फिल्म को चुना। शाहरुख ने राजकुमार हिरानी और एटली की फिल्में भी साइन की हैं।