सोनू सूद इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहते हैं। सोनू जरूरतमंद लोगों की तो मदद करते ही हैं साथ ही प्रशंसकों के सवालों के वजाब भी देते हैं। एक बार फिर से अभिनेता ने अपने प्रशंसक को जवाब में ऐसी बात लिखी कि उन्होंने सभी का दिल जीत लिया।
दरअसल लॉकडाउन में लोगों की मदद कर सोनू सूद ‘मसीहा’ कहलाए जाने लगे। एक फैन ने भगवान की मूर्ति के पास सोनू सूद की तस्वीर रखी और उनकी पूजा करने लगा। फैन ने सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा- ‘खामोश होकर नेक कर्म कीजिए। दुआ खुद ही बोल पड़ेगी। प्रणाम।‘
फैन के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए सोनू सूद ने लिखा- ‘मेरी जगह यहां नहीं, सिर्फ आपके दिलों में होनी चाहिए।‘ हाल ही में सोनू सूद एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तभी कुछ जरूरतमंद फिल्म के सेट पर पहुंच गए और उनसे फरियाद करने लगे। जिसके बाद अभिनेता ने उनको मदद करने का पूरा भरोसा दिया।
इसके अलावा सोनू सूद इन दिनों उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के छात्र की पढ़ाई का खर्चा उठाने की वजह से चर्चा में हैं। गौरतलब है कि कंप्यूटर इंजीनियर बनने की राह में रोड़ा बन रही गरीबी की जानकारी होने पर सोनू सूद ने देवरिया जिले के छात्र की पढ़ाई का खर्च उठाया है। उसे अपने पास बुलाकर पंजाब की एक इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी में उसका दाखिला करा दिया है। अब वह इंजीनियर बन सकेगा।