भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई में विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों को करने वाले ठेकेदारों को तकरीबन 20 करोड़ रुपए का भुगतान दीपावली पूर्व निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने कर दिया गया है। इससे पूर्व भी समय-समय पर भुगतान किया जाता रहा है, जिस मद में राशि उपलब्ध होती है, उसका भुगतान विभागीय प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद शीघ्र कर दिया जाता है। आज ठेकेदारों के खातों में लेखा विभाग ने राशि प्रेषित कर दी गई है, इसकी तैयारी कुछ दिन पूर्व से की जा रही थी ताकि जल्द से जल्द एजेंसी का भुगतान किया जा सके, प्रयास यह किया जा रहा था कि दीपावली पूर्व भुगतान हो जाए, जो कि आज हो गया।
भुगतान के निर्देश महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने भी लेखा विभाग को दिए थे, आज उन्होंने ठेकेदारों से चर्चा भी की! लेखा अधिकारी जीतेंद्र ठाकुर बताया कि भुगतान हेतु लंबित लेखा शाखा में प्राप्त नस्तियों में विभागीय प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद भुगतान कर दिया गया है लगभग 20 करोड़ का भुगतान किया गया है। उन्होंने बताया कि जोन कार्यालयों के माध्यम से भी एजेंसी/ठेकेदारों को भुगतान किया गया है! आरटीजीएस सिस्टम के माध्यम से राशि ठेकेदारों के खाते में ट्रांसफर कर दी गई है! मूलभूत जैसे मद की राशि का भी भुगतान किया गया है! कई सारे पुराने लंबित अमानत राशि जो लेखा शाखा में प्राप्त हुए थे उन सभी का भुगतान भी हुआ है।