भिलाई। अर्जुन शर्मा युवा कांग्रेस जिला महासचिव अर्जुन शर्मा ने युवा साथियो के साथ मिलकर मरवाही में काँग्रेस प्रत्यासी की जीत की खुशी में श्री राम चौक खुर्सीपार में अतिशबाजी व मिठाई बाट कर जशन मनाया। युवा कांग्रेस ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया कि उन्होंने भिलाई के युवा विधायक देवेंद्र यादव पर भरोसा जताते हुए मरवाही चुनाव में प्रभारी बना कर कमान संभालने भेजा। साथ देवेंद्र यादव ने अपने युवा सोच , उत्साह व अनुभव से कड़ी मेहनत कर मरवाही के प्रत्यासी डॉ के के ध्रुव के जीत में मुख्य भूमिका निभाई।। युवाओ ने देवेंद्र यादव का भी आभार जताया।
जिसमे मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष डी कामराजू , एल्डरमैन बबिता, युवा कांग्रेस के नवीन अग्रवाल, नवीन विश्कर्मा,जगजीत,राजेश,राहुल शर्मा,गिरीश,अभिषेक,शुभम शर्मा,शुभम सिंह,आयुष,गुरुराज,यश,सूर्या, अविनाश,शुभम आदि मौजूद थे।।
मरवाही में कांग्रेस की जीत पर युवा कांग्रेस ने अतिशबाजी कर मनाया जशन
