भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के समापन अवसर पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से आयोजित इन प्रतियोगिताओं में अलग अलग वर्गों में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान मीडिया समूह के लिए भी प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता हुई। वेबिनार के माध्यम से हुई इस प्रतियोगिता में अलग अलग मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। श्रीकंचनपथ समाचार पत्र के उप संपादक हर्षित अग्रवाल ने इस प्रतियोगिता में बाजी मारी। वहीं श्रीकंचनपथ से ही संवाददाता सीमांत कश्यप तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में मो फारुख ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार व सम्मान प्रदान करने के लिए 10 नवम्बर को मानव संसाधन विकास विभाग में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एके भट्ट ने मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की। इस अवसर पर संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) पीके घोष एवं अध्यक्ष (न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर) सुश्री भावना पांडेय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाप्रबंधक (एलए एंड पीआर) जेकब कुरियन ने की। ज्ञात हो कि इस पुरस्कार वितरण समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने आयोजित विविध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री भट्टा ने अपने आशीर्वचन में कहा कि जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित इन विविध आयोजनों से गाँधी जी के विचारों और सिद्धांतों के प्रचार-प्रसार में मदद मिलेगी। युवा पीढ़ी को शांति, अहिंसा, सत्यता, भाई-चारा व स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों से रूबरू होने का अवसर मिलेगा। गाँधी जी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं। राष्ट्र-निर्माण में गांधी जी की अहम् भूमिका है। मैं सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई देता हूँ।
विशिष्ट अतिथि सुश्री भावना पांडेय ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि इन आयोजनों से मीडिया के जुडऩे से गाँधीवादी विचारधारा को नई मजबूती प्राप्त होगी। इस दिशा में जनसम्पर्क विभाग का यह प्रयास एक मील का पत्थर साबित होगा। विशिष्ट अतिथि श्री पी के घोष ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि गाँधी जी को स्वच्छता सर्वाधिक प्रिय थी। वे स्वयं स्वच्छता के प्रति समर्पित थे। वे अपने हाथों से सफाई करते थे। वे हर काम की शुरुआत स्वयं से करते थे यह हम सब के लिए एक प्रेरणादायी है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में आयोजन की अध्यक्षता कर रहे जेकब कुरियन ने अतिथियों एवं पुरस्कार विजेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि हमने गांधी जी के विचारों से विभिन्न बिरादरियों को जोडऩे का प्रयास किया है। इसके चलते हमने इस अवसर पर विविध आयोजन सम्पन्न किए हैं। डिजिटल प्रदर्शनी से लेकर मीडिया व इस्पात बिरादरी हेतु क्विज का आयोजन तथा स्कूली बच्चों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इन आयोजनों में आप सभी की बड़ी संख्या में भागीदारी ने इसे सफल बनाया। मैं सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई देता हूं। कार्यक्रम के अंत में जहाँ उप महाप्रबंधक (जनसम्पर्क) प्रशान्त तिवारी ने आभार व्यक्त किया, वहीं कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक (जनसम्पर्क) सत्यवान नायक द्वारा किया गया।